Sant Mat आज ही
संतमत सदस्य की सूचि
में शामिल हो
होम हमारे बारे में संपर्क करे
 

सद्गुरू महषि संतसेवी परमहंस जी महाराज

पीडीएफ डाउनलोड करे


सद्गुरू महर्षि मेँहीँ परमहंस जी महाराज ने अपने महाप्रयाण के पूर्व ही संतमत के भविष्य को महर्षि संतसेवी परमहंस के हाथों में सौंपकर मानव- जाति का बड़ा उपकार किया। इनके उत्तराधिकारी के रूप में संतमत के आचार्य अपने अध्यात्मज्ञान की ज्योति से देश-देशांतर को सदैव आलोकित करा रहे।

इनका अवतरण 20 दिसम्बर 1920 ई0 को बिहार राज्यान्तर्गत वर्तमान मधेपूरा जिला के गमहरिया गाँव में कर्ण कायस्थ कुलभूषण श्री बाबू बलदेव लाल दासजी और श्रीमती राधा देवी जी की कनिष्ठ संतान के रूप में हुआ। नामकरण संस्कार के समय पंडित द्वारा इनका नाम ‘महावीर’ रखा गया।

छोटी उम्र में पिता का देहावसान हो जाने के कारण घर के लोगों ने इन्हें बड़े लाड-प्यार से पाला बाल्यावस्था से ही इनकी बुद्धि प्रखर थी और इनमें महानता के लक्षण दृष्टिगोचर होते थे। अपने सद्गुरूदेव की तरह ही इनमें भी छोटी उम्र से आध्यत्मिक प्रवृत्तियाँ दीख पड़ती थी।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में हुई। तत्पश्चात् पास के गाँव बभनी के ‘बोर्ड मिड्ल पास करने के बाद इनके जीवन में
अस्तव्यस्तता आ गई। इनके दो बड़े भाई और चाचा के आकस्मिक निधनों ने इन्हें संसार की निस्सारता का बोध करा दिया। परिस्थितियों ऐसी बनीं कि इन्हें पढ़ाई छोड़कर जीवन-निर्वाह के लिए ट्यूशन पढ़ाना शुरू करना पड़ा। बच्चों को पढ़ाने के बाद अतिरिक्त समय में ये आध्यात्मिक पुस्तकों का अनुशीलन और हौम्योपैथिक चिकित्सा भी किया करते थे। लगभग एक वर्ष पास के गाँव राजपुर में अध्यापन कार्य करने के पश्चात् नेपाल के राजावासा (मोरंग) नामक स्थान पर चले गए। वहाँ कुछ वर्षों तक अध्ययन अध्यापक और होम्यों चिकित्सा के द्वारा सेवा-कार्यकरते रहे। बाद में इनकी नियुक्ति पूर्णियाँ जिले के सैदाबाद प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में हुई। इस बीच परिवार के विशेष आग्रह के बाद भी इन्होने पारिवारिक जीवन में आना स्वीकार नहीं किया।

सन् 1939 ई0 की बात है, इनको जानकारी मिली की वर्तमान अररिया जिले के कनखुदिया गाँव में सद्गुरू महर्षि मेँहीँ परमहंसजी पधारने वाले है। ये आध्यात्मिक विरह से दग्ध होकर उनके दर्शनार्थ पहुँचे। गुरूदेव की करूणामयी दृष्टि इन पर पड़ी जैसे रामकृष्णदेव को नरेन्द्र मिल गया हो। 21 मार्च, 1939 ई0 को गुरूदेव ने इन्हें संतमत की विधिवत दीक्षा प्रदान की। गुरूदेव की आज्ञा पाकर ये पुनः अपनी माँ की सेवा के लिए गाँव लौटआए। यहाँ मातृसेवा के साथ योग साधना में लीन रहने लगे। अनेक जन्मों के संस्कारवश साधना में इनकी प्रगति होने लगी।

सन् 1940 ई0 में गुरूदेव ने इन्हें ‘सत्संग-योग’ पुस्तक की पाण्डुलिपि तैयार करने हेतु बुलाई। गुरूदेव इन्हें कई बार अपने सत्संग में ले जातेऔर बायीं और बिठाते। ये सुस्वर स्तुति-प्रार्थना और पाठ किया करते थे। इनके स्वर की मधुरता से सभी मंत्रमुग्ध हो जाते। इन्हें धीरे-धीरे गुरूदेव का विशेष स्नेह मिलने लगा। 1946 ई0 में इनकी माता के देहावसान के बाद गुरूदेव ने इन्हें सदा के लिए अपने पासबुला लिया। तब से जून 1986 ई0 तक, जब गुरूदेव ने अपने भौतिक शरीर का परित्याग किया, इन्होने गुरू-सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दिया।

इनकी गुरू-सेवा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। गुरू-भक्ति का ऐसा अनुपम उदाहरण इतिहास में मिलना कठिन है। ये बिल्कुल छाया की भाँति गुरू के साथ लगे रहते थे कि पता नहीं कब क्या आज्ञा हो जाए। ब्राह्ममुहूत्र्त में पौने तीन बजे प्रतिदिन उठकर ध्यान करते। फिर गुरूदेव को नित्यक्रिया से निवृत्त कराने हेतु जल लाना। गुरूदेव के लिए पानी लाना, स्नान कराना, भोजन बनाना, आश्रम की सफाई, पुस्तकों की पाण्डुलिपि तैयार करना, गुरूदेव आज्ञानुसार पत्रोतर लिखना, स्तुति-विनती और भजन गाना, सोते समय गुरूदेव के पाँव दबाना, इन सभी कार्यों को बड़ा श्रद्धा और प्रेम से करते। हिन्दी भाषा पर इनकी पकड़ बडी अच्छी थी। गुरू-कृपा से ये हिन्दी के अतिरिक्त बंगला, पंजाबी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथिली, भोजपुरी, नेपाली, आदि अनेक भाषाओं के जानकार हो गए। गुरूदेव महर्षि मेँहीँ जब प्रवचन करने लगते तो ये बड़ी कुशलता से उसका श्रुति-लेखन किया करते जो आज भी ‘सत्संग-सुधा’ के नाम से ‘शांति-संदेश’ पत्रिका में प्रकाशित हो रहा है।

जैसे वर्षा का जल गहरे गड्ढे़ में विशेष जमा हो जाता है उसी तरह इनकी उत्कृष्ट पात्रता के कारण गुरूदेव की अनन्य कृपा इन्हें मिलने लगी। जिसतरह कुंभकार तन्मयता से अपने पात्रों को गढ़ता है उसी तरह गुरूदेव अपनी आध्यात्मिक शक्ति को इनके अन्दर संचारितकर इन्हें ज्ञान और गुण का भंडार बना दिया। इनकी सेवा से प्रसन्न होकर गुरूदेव ने इनका नाम ‘संतसेवी’ रख दिया। वे कहा करते- ‘संतसेवी जी, आपकी तपस्या मेरी सेवा है। मेरे बिना आप नहीं रह सकते और आपके बिना मुझको नहीं बनेगा। मैं वरदान देता हूँ कि जहाँ मैं रहूँगा वहाँ आप रहेंगें।’ पुनश्च - ‘मुझमें और संतजीवी में फ और न् का संबंध है। यह संबंध इस जन्म का नहीं जन्म-जन्मान्तर का है।’ 2 जून, 1942 ई0 को गुरूदेव ने इन्हें संतमत की सर्वोच्च साधना-विधि नादानुसंधान की दीक्षा बतलाई। सन् 1947 ई0 में इन्हें संन्यासी वेश में देकर अपना प्रतिनिधित्व करने अखिल भारतीय साधु-समाज के अधिवेशन में अहमदाबाद भेजा।

वहाँ इन्होने अपने गंभीर ज्ञान से विद्वानों का हृदय जीत लिया। इसी तरह गुरूदेव जहाँ नहीं जा पाते, इन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में बड़े-बड़े सम्मेलनों-अधिवेशनों में भेजा करते। गुरूदेव का उद्घोष था कि ‘हमसे ज्यादा ये जानते है।’ उनकी उक्ति को चरितार्थ करते हुए उनके परिनिर्वाण के बाद इन्होने संतमत के समस्त दायित्त्वों को कुशलतापूर्वक संभाले रखा।

आपकी वाणी में ऐसी चुम्बकीय शक्ति थी कि सामान्य शब्द भी आपके मुखारविंद से निकलकर गहरा प्रभाव छोड़ता था। आपकी काव्यात्मक प्रवचन-शैली से लोग सम्मोहित हो जाते थे। आपके सुलेख को देखने से कम्प्यूटर-प्रिंट का भान होता है। आप अद्भूत स्मरण-शक्ति के स्वामी थे। जब आप संतवाणियों की व्याख्या करने लगते तो साधनाजनित आपकी अनूभूति सहज रूप से प्रकट होने लगती थी और भक्तगण भाव में डूब जाते थे। अनेक सत्साहित्यों की रचनाकर आपने हिंदी-साहित्य-भंडार को समृद्ध किया है। यथा-ओम्-विवेचन, योग-माहात्म्य, गुरू-महिमा, जग में ऐसे रहना, सत्य क्या, परमात्म-दर्शन, परमात्म-भक्ति, लोक-परलोक-उपकारी, संवाद, सुषुम्ना-ध्यान, त्रयताप से मुक्ति, एक गुप्त मत, सर्वधर्म समन्वय आदि। मार्च 1997 ई0 में अखिल भारतीय संतमत-सत्संग के 83 वें वार्षिक महाधिवेशन, ऋषिकेश में देश-विदेश के धर्माचार्यों, महामंडलेश्वरों एवं विद्वानों के बीच आपको ‘महर्षि परमहंस’ की उपाधि से विभूषित किया गया। आपने देश ही नहीं पूरी मानव जाति को गौरव प्रदान किया है। ऐसे सुयोग्य सद्गुरू को पाकर हम लोग धन्य है।

उपदेश -
1. सोचों, साथ क्या जाएगा-तन, धन या धराधम? कुछ नहीं; मात्र एक भगवन्नाम।
2. जिसका विषय से विराग और प्रभुपद में अनुराग है वह महाभाग है।
3. कर भला होवे भला, करके भलाई देख ले। कर बुरा होवे बुरा, करके बुराई देख ले।
4. मानव जीवन की सफलता भोगों की बहुलता में नहीं, भगवद्भजन की मादकता में है।
5. ज्ञान सम्पन्न मानव देवता से बढ़कर है और ज्ञानहीन मानव, दानव से बदतर।
विश्व-स्तरीय संतमत सत्संग समिति (रजि.)